IPL : गेल का तूफानी शतक, पूरे किए 3000 रन

वेस्टइंडीज के धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपना पांचवां शतक लगाया। गेल ने एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण के 40वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ 46 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।

आईपीएल-8 में गेल का यह पहला शतक है, जबकि आईपीएल में अब तक उनका यह पांचवां शतक है। गेल पहले से ही आईपीएल में सबसे अधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं। इसके अलावा इस पारी के दम पर गेल ने आईपीएल में 3000 रन पूरे कर लिये हैं और यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह चौथे बल्लेबाज बन गये हैं।

गेल से पहले आईपीएल-8 में एकमात्र शतक चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैक्लम ने लगाया था। गेल ने बुधवार को 46 गेंदों में पांच चौके और 11 छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया।

आईपीएल की किसी एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने के रिकॉर्ड भी गेल के ही नाम है। गेल ने 23 अप्रैल, 2013 को पुणे वॉरियर्स के खिलाफ नाबाद 175 रनों की पारी में 17 छक्के लगाए थे।

Related News