प्रधानमंत्री ने की समलैंगिक शादी, शामिल हुए 100 अतिथि

लग्जमबर्ग : हाल ही में यहाँ के प्रधानमंत्री जेवियर बेटेल ने अपने पार्टनर गॉथर डेस्टेनी से शादी रचाई है और इसीके साथ आपको यह भी बता दे कि जेवियर यूपोपीय यूनियन के ऐसे पहले प्रतिनिधि बन गये हैं, जिन्होंने समलैंगिक शादी रचाई है. इनकी इस समलैंगिक शादी का हिस्सा बनने करीब 100 से भी ज्यादा मेहमान उपस्थित हुए. शादी को लेकर जेवियर का कहना है कि उन्होंने कभी अपने इस रिश्ते को लेकर किसी भी तरह से छुपने की कोशिश नहीं की है, हमेशा से ही इस बारे में खुलकर सबके सामने आया हुँ और सबके सामने अपने विचार रखे है.

उनका यह भी कहना है कि में एक राजनेता हुँ और इस कारण यह मेरी जिम्मेदारी बनती है कि मैं अपने रिश्ते के साथ भी उतना ही जिम्मेदार रहूँ जितना में अपने देश के साथ हुँ. आपको बता दे कि आइसलैंड के प्रधानमंत्री जोहाना भी समलैंगिक विवाह कर चुके है और उनके बाद अब जेवियर ऐसे दूसरे नेता हैं जिन्होंने समलैंगिक विवाह किया है. लग्जमबर्ग की पार्लियामेंट के दवारा पिछले साल जून 2014 में समलैंगिक विवाह को कानूनन मंजूरी दे दी गई थी जिसके बाद इस रिश्ते को भी मंजूरी मिल गयी थी.

Related News