समलैंगिकों के साथ अपने व्यवहार के लिए ईसाई और रोमन कैथलिक चर्च ने मांगी माफ़ी

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस ने रविवार को को कहा है की समलैंगिक से अपने व्यवहार के लिए ईसाई और रोमन कैथलिक चर्च उनसे माफ़ी चाहते है. पोप ने अर्मेनिया से रोम लौटते समय विमान में सवार एक रिपोर्टर से यह बात कही. उन्होंने बाल श्रम से भी मुंह मोडऩे और अतीत की कई अन्य चीजों की ओर भी इशारा किया जिस पर चर्च ने ध्यान नहीं दिया.

एक घंटे की इस बातचीत में रिपोर्टर ने फ़्रांसिसी से पूछा की क्या वे हाल में जर्मन रोमन कैथलिक कार्डिनल की टिप्पणी से सहमत हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि चर्च को समलैंगिकों से माफी मांगनी चाहिए. 

उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि चर्च को केवल समलैंगिकों को अमपानित करने के लिए माफी नहीं मांगनी चाहिए, बल्कि गरीबों और महिलाओं से भी माफी मांगनी चाहिए, जिनका शोषण हुआ है. उन बच्चों से भी जिन्हें बचपन में ही मजदूरी करने पर बेबस किया गया. उन सबसे माफी मांगनी चाहिए जिन बुराइयों पर अतीत में चर्च ने आंखें बंद कर रखी थीं. 

Related News