ये कैसा बाप है, अपने ही बेटे से शादी करना चाहता है

वॉशिंगटन. विदेश जगत से खबर आ रही है की एक पिता ने अपने ही बेटे से शादी की इच्छा व्यक्त की है. परन्तु अदालत ने बाप बेटे की 'राइट टू मैरी' पिटीशन यह कहकर ठुकरा दी कि लीगली दोनों बाप-बेटे हैं. गौरतलब है की अमेरिकी अदालत ने पूर्व में ही गे मेरिज को मान्यता दी थी अब यह बाप बेटे अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट का रुख करने वाले है. बता दे की यह विदेशी पिता है 78 साल के रिटायर्ड टीचर नीनो एस्पोसिटो

जिन्होंने अपने 68 साल के बेटे रोलान्ड ड्र्यू बोसी से शादी करने की इच्छा व्यक्त की है. नीनो एस्पोसिटो ने रोलान्ड ड्र्यू बोसी को एडॉप्ट (गोद) लिया था. इसके बाद यह तकरीबन 1978 से ही साथ साथ है. इनका कहना है की हमारी शादी में 'एडॉप्शन' रोड़ा बना हुआ है.

उन्होंने कोर्ट में एडॉप्शन रद्द करने और 'राइट टू मैरी' का पिटीशन लगाया था। लेकिन कोर्ट ने दोनों को ही लीगल बाप-बेटा करार देकर उनकी याचिका को सिरे से ख़ारिज कर दिया.   

Related News