IPL में स्पिनरों के प्रदर्शन पर क्या बोले KKR के कप्तान ?

कोलकाता: कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर अपने स्पिनरों के इंडियन प्रीमियर लीग के वर्तमान सत्र में अच्छे प्रदर्शन नहीं करने पर कहा है की वह इसके लिए पिच को दोषी नहीं मानते है. गम्भीर का मानना है कि एक अच्छे स्पिनर को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए मदद की आवश्यकता नहीं होती है.

गंभीर ने कहा, मेरा शुरू से मानना रहा है कि एक अच्छे स्पिनर को पिच से मदद की जरूरत नहीं पड़ती है. पिच कैसी भी हो एक अच्छा स्पिनर बेहतर प्रदर्शन करेगा. यदि आपके पास अच्छे स्पिनर हैं तो फिर पिच को लेकर कोई सवाल नहीं होता है. गम्भीर ने राइजिंग सुपरजाइंट्स के खिलाफ होने वाले मैच से पहले कहा, कि हमारे पास अच्छे स्पिनर हैं और हमारे स्पिनरों ने अधिकतर मैचों में केवल 4 ओवर किए.

बता दे कि KKR कि तरफ से सबसे सफल स्पिनर माने जाने वाले सुनील नारायण ने 6 मैचों में 6 विकेट लिए हैं. वह इस सीजन के चार मैच नही खेले है. नारायण ने आईपीएल के चार सत्र में 74 विकेट चटकाए थे लेकिन इस बार वह वैसा प्रदर्शन नही कर पाए है. उन्होंने कहा कि जब आप 3 स्पिनरों के साथ खेलते हो तो कई बार स्पिनरों को कम ओवर दिये जाते हैं.

Related News