गौतम गंभीर और मनोज तिवारी के बीच हुई हाथापाई

नई दिल्ली: रणजी ट्रॉफी के मैच में बंगाल के कप्तान मनोज तिवारी की दिल्ली के कप्तान गौतम गंभीर से मैच के दौरान ही हाथापाई हो गई. भट्टाचार्य का विकेट गिर जाने के बाद चौथे स्थान पर बल्लेबाजी के लिए उतरे तिवारी ने क्रीज़ पर जमने के लिए कुछ समय लिया और ड्रेसिंग रूम से हेलमेट मंगवा लिया. 

इस पर स्लिप में खड़े गंभीर ने आगे आकर तिवारी को गाली देना शुरू कर दिया. गंभीर का कहना था की तिवारी बेवजह समय बर्बाद कर रहा है. इस पर तिवारी ने भी उसी भाषा में जवाब देना शुरू कर दिया. अंपायर श्रीनाथ के रोकने पर गंभीर ने आक्रोश में उन्हें भी धक्का दे कर हटा दिया. तिवारी ने गंभीर को वरिष्ठ खिलाडी बताते हुए कहा की ये सब करना उन्हें शोभा नहीं देता और सब कुछ वीडियो में दर्ज हो चूका है. 

Related News