मुँह के संक्रमण से छुटकारा दिलाता है लहसुन

आजकल कई लोगों का रुझान हर्बल दवाओं की तरफ हो रहा है और इसका कारण है की वे केमिकल युक्त दवाओं से बचना चाहते है. इनका कोई साइड इफेक्ट नहीं है, ना ही ये महंगी हैं और ये नुस्खे घर पर आसानी से तैयार भी हो जाते हैं. आज हम आपको लहसुन के औषधीय गुणों के बारे में बताने जा रहे है. वैसे तो कई लोगो को इसकी गंध पसंद नहीं आती, लेकिन इसका सेवन बड़ा ही लाभदायक है.

परंपरागत रूप से लहसुन को सूक्ष्मजीवी/माइक्रोऑर्गेनिज़्म संक्रमण को रोकने के लिए किया जाता रहा है. मुंह में संक्रमण हो या घाव या अल्सर आदि, लहसुन का उपयोग सदियों से किया जाता रहा है. इनके अलावा आदिवासी अंचलों में भी लहसुन एक जबरदस्त हर्बल नुस्खे के तौर पर अनेक रोगों की रोकथाम और नियंत्रण के लिए किया जाता रहा है.

इसके अन्य कई फायदे भी है जैसे घाव जल्दी ठीक होते हैं, कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करता है, दाद, खाज और खुजली में आराम, हार्ट अटैक की संभवनाएं कम करता है, सर्दी-खांसी और बुखार में आराम, दमा से छुटकारा.

Related News