बॉलीवुड में मेरी असली एंट्री हुई है गैंग्स ऑफ़ वासेपुर से : ऋचा

कान्स फिल्म फेस्टिवल में पुरस्कृत 'मसान' फिल्म के लिए तारीफें पा रही अभिनेत्री ऋचा चड्ढा कहती हैं कि भारतीय दर्शकों के दिल में जगह बनाने के लिए एक भारतीय फिल्म या कलाकार को विदेशी सराहना की जरूरत नहीं होती है. ऋचा ने यहां संवाददाताओं को बताया, "मुझे नहीं लगता कि भारतीय दर्शक किसी फिल्म या कलाकार को किसी विदेशी सराहना के आधार पर सम्मान देते हैं. वे कलाकार के व्यक्तिगत रूप का सम्मान करते हैं. 'मसान' ने इस साल कान्स अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव में दो प्रतिष्ठित पुरस्कार जीते.

ऋचा कहती हैं कि उन्हें प्रसिद्धि दिलाने का श्रेय अनुराग कश्यप की 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' को ही जाता है. ऋचा ने कहा, "मैंने 2008 में 'ओए लकी! लकी ओए!' की, लेकिन इसमें मेरी भूमिका अहम नहीं थी. उसके बाद मुझे कुछ समय तक फिल्म जगत में काम नहीं मिला. मेरी नजर में मैंने सिने जगत में अपना पहला कदम 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' फिल्म से रखा. उसके बाद से मुझे अच्छी भूमिकाएं मिल रही हैं. ऋचा आगे 'कैबरे' फिल्म में नजर आएंगी, जिसमें पूर्व क्रिकेटर एस. श्रीसंत भी हैं.

Related News