लगातार बारिश से गंडक नदी में बाढ़, 60 गांवों के लगभग 80 हजार घरो में फंसे : गोपालगंज

गोपालगंज: नेपाल में जारी बारिश का असर राज्य में भी देखा जा रहा है. पडोश देश में जारी लगातार बारिश  के चलते गंडक नदी ने गोपालगंज में विकराल रूप धारण कर लिया है. जिस वजह से 60 गांवों के लगभग 80 हजार की आबादी पर खतरा मंडरा रहा है. 

सरकारी नाव की व्यवस्था नहीं होने से प्रभावित इलाके में बाढ़पीड़ित पांच दिनों से घरों में कैद हैं. इस दौरान  सिपाया में सीवान के कुछ अधिकारी दाहा नदी के मुहाने को बंद करने पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने जम कर विरोध किया. सीओ और अधिकारियों का घेराव कर डाला.

गौरतलब है की 22 जुलाई से गंडक नदी में आये उफान के कारण बाढ़ की त्रासदी झेलने को कुचायकोट, सदर प्रखंड, मांझा, बरौली, सिधवलिया तथा बैकुंठपुर प्रखंड के लगभग 80 हजार की आबादी विवश है. लोग दाने-दाने के लिए मुहताज है.

Related News