गजेन्द्र चौहान की नियुक्ति उचित नहीं : नीरज घेवान

एफटीआईआई के डायरेक्टर के रूप में गजेन्द्र चौहान की नियुक्ति पर काफी विरोध किया जा रहा है. इस विरोध का बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों ने भी समर्थन किया है. इसी क्रम में फिल्म 'मसान' के युवा डायरेक्टर नीरज घेवान भी स्टूडेंट्स के साथ नजर आये. उनका कहना है कि एफटीआईआई स्टूडेंट्स को कोई ऐसा व्यक्ति चाहिए जो उन्हें कुछ अलग करने की प्रेरणा दे सके. 

इन दिनों डायरेक्टर नीरज घेवान अपनी फिल्म 'मसान' को लेकर चर्चा में है. इससे पहले फिल्म को कान फिल्म फेस्टिवल में भी नवाजा जा चूका है. फिल्म भारत में जुलाई में रिलीज़ की जायेगी. इससे पहले नीरज घेवान निर्देशक अनुराग कश्यप को फिल्म गैंग्स ऑफ वसेयपुर में असिस्ट कर चुके हैं. इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर जमकर सफलता हासिल की थी.

नीरज घेवान ने कहा, 'गजेंद्र चौहान इस पद के लिए उचित व्यक्ति नहीं है. स्टूडेंट्स को कोई ऐसा व्यक्ति चाहिए जो उन्हें प्रेरणा दें. इस मामले में राजनीति लाने का कोई आशय ही नहीं है या फिर किसी विचारधारा को जोड़ने का. उन्होंने कहा, बेशक वे एक अच्छे व्यक्तित्व के धनी है लेकिन वे विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायी भी हो ये मुश्किल है.

Related News