धोनी की पत्नी साक्षी का रोल निभाएंगी कियारा

निर्देशक नीरज पांडे आजकल अपनी आने वाली फिल्म "एम एस धोनी" के लिए काफी उत्साहित है. उनकी ख़ुशी का कारण है धुरंधर क्रिकेटर धोनी के बायोपिक पर बन रही फिल्म "एम एस धोनी" जिसमे धोनी की पत्नी साक्षी के किरदार की तलाश जो की अब खत्म हो गई है. फिल्म में साक्षी के किरदार के लिए नीरज पांडे ने अभिनेत्री कियारा आडवाणी को चुना है. आपको बता दे की इससे पहले अभिनेत्री कियारा फिल्म 'फगली' में नजर आ चुकी है. कियारा ने इस पर कहा की वह फिल्म में साक्षी के रोल के लिए चुने जाने पर काफी प्रसन्न है. 

मुझे ऐसी ही एक शानदार फिल्म का इंतजार था. कियारा ने आगे कहा की वह कभी भी धोनी व साक्षी से नही मिली है, मुझे उम्मीद है की इस फिल्म के सिलसिले में जल्द ही उनसे मुलाकात हो सकती है. पूर्व में डायरेक्टर नीरज पांडे फिल्म "ए वेडनेस डे" और "स्पेशल 26" को निर्देशित कर चुके हैं। लोगो को उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.  

Related News