भारत में ईंधन की खपत में हुई बढ़ोतरी

भारत में ईंधन की खपत सितंबर में 15.1 फीसदी बढ़ोतरी हुई है जो देश भर में सर्वाधिक है और इससे एशिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में औद्योगिक गतिविधि में तेजी का रुझान नजर आ रहा है। पेट्रोलियम मंत्रालय के पेट्रोलियम योजना एवं विश्लेषण कोष के आंकड़ों के अनुसार सितंबर में ईंधन की  खपत 15.1 फीसदी बढ़कर 1.469 करोड़ टन हो गई जो  बीते वर्ष के इसी माह 1.277 करोड़ टन थी। 

भारत में डीजल की खपत सबसे ज्यादा होती है और इसकी बिक्री 20.1 फीसदी बढ़कर 58.86 लाख टन पर पहुंच गई। पेट्रोल की खपत 25.4 प्रतिशत बढ़कर 18.79 लाख टन हो गई जबकि रसोई गैस (LPG) की मांग 4.1 प्रतिशत बढ़कर 16.14 लाख टन रही।

Related News