घर की खिड़की के बाहर बना फ़्रोज़न वॉटरफॉल

चीन के एक घर के बाहर इन दिनों बहुत भीड़ देखने को मिल रही है. यह सभी लोग यहाँ जमे हुए झरने को देखने आ रहे हैं, जो इस मकान की खिड़की से बहते पानी के जम जाने से बना है. इस जगह का एक विडियो भी वायरल हो रहा है. 

विडियो में जो हैरान कर देने वाला नजारा देखने को मिल रहा है वह चीन के एक अपार्टमेंट के बाहर का है जहां पाइप लीक होने के कारण फ्रोजन वॉटरफॉल बन गया. इस फ़्रोजन वॉटरफॉल को देखने के लिए लोग दूर-दूर से यहाँ आ रहे हैं. दरअसल चीन में स्थित इस घर का पाइप बहुत दिनों से लीक कर रहा था. अपार्टमेंड की खिड़की से लीक हो रहा यह पानी वॉटरफॉल में तब्दील हो गया. ठंड के कारण तापमान के कम होने पर खिड़की से बहता यह पानी फ्रोजन वॉटरफाल में बदल गया. 

बताया जा रहा है कि इस वॉटरफॉल की ऊंचाई 10 मीटर है. लोगों ने बताया इस घर की खिड़की से अक्टूबर से पानी लीक हो रहा है और किसी ने इसकी तरफ ध्यान नहीं दिया. पानी जम जाने से बने इस झरने के कारण, खाली पड़े इस अपार्टमेंट के सामने अब भीड़ लगी रहती है. लोग इस जमी हुई बर्फ को छूकर भी देखते हैं और इस खूबसूरत स्कल्पचर के साथ सेल्फ़ी भी खींचते हैं.

 

देश की एकमात्र मुस्लिम पोल डांसर अरीफा

सुबह देर से उठने पर पति ने दिया तीन तलाक

क्रिसमस के दिन दिल्ली में गैंगरेप

 

 

 

 

 

 

Related News