पपीते के पत्तो से करे डेगू का इलाज

डेगू एक खतरनाक बीमारी है अगर इसका इलाज सही से ना किया जाए तो यह जानलेवा साबित हो सकती है।पर सही इलाज और सही देखरेख से आसानी से डेगू पर काबू पाया जा सकता है ।   क्या आप जानते है कि पपीते के पत्तो से डेगू को ठीक किया जा सकता है। पपीते के पत्तो का रस सबसे महत्वपूर्ण है।पपीते का पेड आसानी से मिल जाते है उसकी ताजी पत्तियों का रस निकाल कर दो से तीन बार दे।एक दिन मे ही असर दिखने लगेगा। गेहूँ की घास का रस भी डेगू के मरीज के लिये लाभकारी रहता है ।

अगर गेहूँ के घास का रस ना मिल पाए तो सेब का रस भी इस रोग मे फायदेमँद रहता है। इस तरह दवा के साथ कुछ घरेलू उपाय करके डेगू के बुखार पर काबू पाया जा सकता है।

Related News