ISIS कर सकता है यूरोप में केमिकल या बायो अटैक

पेरिस : पेरिस में हुए बर्बर आतंकी हमले के बाद फ्रांस की संसद में फ्रांस के प्रधानमंत्री मैनुअल वॉल्स ने यह कहा है कि आईएसआईएस अब रासायनिक व जैविक हमले कर सकता है। सांसदों को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि इस्लामिक स्टेट अब यूरोप पर और भी बड़ा हमला करेगा। बता दें कि यह चेतावनी उन्होने तब दी जब संसद में इमरजेंसी को बढ़ाए जाने की मांग को लेकर बहस चल रहा थी ।

मैनुअल ने कहा कि यूरेपियन कंट्रीज को एक दूसरे से विमानों की आवाजाही की जानकारी भी शेयर करनी चाहिए। उन्होने इस दौरान यह भी कहा कि यह ऐसा संकट भरा समय है जब पूरे यूरोप को सावधान रहने की जरुरत है। यह सामूहिक सुरक्षा का मामला है, हमें अपनी हर मूवमेट एक-दूसरे से साझा करनी चाहिए।

गौरतलब है कि बीते दिनों पेरिस में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी आईएसआईएस ने ली थी। जिसमें 130 से ज्यादा लोगो की जानें गई थी। इस हमले के मास्टर माइंड ने खुद को गोली मार ली। इससे पहले भी पैगंबर साहब के विवादित कार्टून को लेकर फ्रांस के चार्ली हेब्दो नामक अखबार में हमले हुए थे।

Related News