काम से छुट्टी ना लेने पर यहां भरना पड़ता है जुर्माना

ऑफिस में काम करने वाले लोगों को छुट्टी लेने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती हैं. जी हाँ, कई ऐसे लोग हैं दुनिया में जो ऑफिस जाते हैं और ऑफिस से एक दिन की भी छुट्टी लेने के लिए उन्हें काफी मशक्क्त करनी पड़ती हैं. आज हम एक ऐसे देश की बात कर रहे है जहाँ पर अगर कर्मचारी छुट्टी नहीं लेता है तो उसे जुर्माना भरना पड़ सकता है. जी हाँ, फ्रांस में कुछ ऐसा ही होता है. फ्रांस में अगर कोई कर्मचारी छुट्टी नहीं लेता है तो उसे जुर्माना भरना पड़ता है. हाल ही में इस देश की एक घटना सामने आई है जिसे सुनने के बाद सभी हैरान रह गए. जी दरअसल में फ्रांस के एक बेकर ने कई समय से अपनी बेकरी से छुट्टी नहीं ली थीं जिसकी वजह से उस पर 3600 डॉलर का जुर्माना लगाया गया. 3600 डॉलर को भारतीय करंसी में 2 लाख कहते है.

उस बेकर का नाम सेड्रिक वाइव्रे है, जिसे वो जुर्माना भरना पड़ा. सेड्रिक ने पिछली गर्मियों से लेकर अब तक कोई छुट्टी नहीं ली थी जिस वजह से उसे जुर्माना भरना पड़ा. फ़्रांस में नियम है कि हर साल कर्मचारी को हर सप्ताह में एक छुट्टी  लेनी ही चाहिए अगर वो ऐसा नहीं करता है तो यह गैर कानूनी माना जाता है. सेड्रिक वाइव्रे ने अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए अपनी बेकरी को खोल रखा था, उसकी बेकरी में पर्यटकों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही थीं जिस वजह से उसे मुनाफा हो रहा था. बाद में वो मुनाफ़ा नुकसान में बदल गया, और व्यक्ति को दो लाख रुपए का जुर्माना देना पड़ा.

यहाँ होती है ब्रा स्टडी, विद्याथियों को दी जाती है डिग्री

ज़िंदा मछली को मुंह में डालकर कर देते हैं उपचार

भारत में इस जगह है तैरने वाला डाकघर

Related News