पटरी से उतरा मालगाड़ी का इंजन

भागलपुर : शनिवार को यहां एक मालगाड़ी का इंजन और दो डिब्बे पटरी से उतर गये। बताया गया है कि घटना ललमटिया कहलगांव में हुई। जिस मालगाड़ी के डिब्बे व इंजन पटरी से उतरे, उसमें कोयला लदा हुआ था। जानकारी मिलने के बाद रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गये थे।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार मालगाड़ी में लदा कोयला राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम की बाढ़ इकाई की ओर भेजा जा रहा था, तभी रास्ते में इंजन और डिब्बे बेपटरी हो गये।

बताया गया है कि कोयला ललमटिया स्थित कोयला खदान से लादकर भेजा जा रहा था। दुर्घटना के बाद कोयले की आपूर्ति बाधित होने की जानकारी रेलवे अधिकारियों ने दी है। अभी रेल यातायात रूका हुआ है, वहीं रेलवे अधिकारी दुर्घटना के कारणों की खोज में जुटे हुये है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार करीब दो किलोमीटर तक की रेल पटरी को नुकसान हुआ है और इससे रेल यातायात प्रभावित हुआ।

आगरा में मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतरे

Related News