सुबह करें श्लोक का पाठ तो बाधाओं से मुक्ति

सुबह जल्दी उठने वाले व्यक्ति न केवल स्वस्थ्य और प्रसन्न बना रहता है तो वहीं यदि स्नान आदि करने के तुरंत बाद ही सुबह के समय किये जाने वाले श्लोक का पाठ किया जाये तो पूरा दिन अच्छा तो गुजरता ही है वहीं पापों का भी नाश हो जाता है।

यह होता है श्लोक का फायदा

प्रातः स्मरणीय श्लोक का पाठ करने से परिवार का कल्याण होता है। इसके अलावा शत्रु, पाप और भय का नाश हो जाता है तो वहीं धर्म की वृद्धि, ज्ञान की प्राप्ति, बीमारी से बचाव, पूर्ण आयु की प्राप्ति, चारों ओर विजय, धन, समृद्धि की प्राप्ति होने के साथ ही सभी बाधाओं से मुक्ति मिल जाती है।

इनका कर सकते है स्मरण

भगवान गणेश, विष्णु, भगवान शिव, दुर्गा या ईष्ट अथवा कुल देवी, सूर्य आदि का स्मरण श्लोक के माध्यम से किया जा सकता है।

5 बुधवार चढ़ाये लड्डू, हो विवाह के प्रयास सफल

तीन रेखाओं से संवारते है भविष्य

Related News