Whatsapp पर वायरल हो रहा है Freedom 251 स्मार्टफोन का सच

Freedom 251 स्मार्टफोन को लेकर सोशल मिडिया पर बहुत से मैसेज वायरल हो रहे है. इन मैसेज में घोटाले से सावधान होने के लिए बोला गया है. 251 रूपये वाला इस स्मार्टफोन को लेकर कम्पनी घोटाला कर सकती है. इस कम्पनी को पांच महीने पहले ही शुरू किया गया है. इस कम्पनी की वेबसाइट चेक करने पर पता चला है कि यह सिर्फ 4-5 पन्नो की ही है.

जिस स्मार्टफोन को अभी 251 रूपये में बेचा जा रहा है Ringing Bells ने इसे 2 से 10 फरवरी के बीच 2999 रुपए में बेचा था. इस स्मार्टफोन को कम्पनी ने स्मार्ट 101 के नाम से बेचा था. यूजर्स ने इस स्मार्टफोन के लिए बुकिंग की तो उन्हें अभी तक इस स्मार्टफोन का कनफर्मेशन मेल नही मिला है.

ग्राहक कनफर्मेशन मेल नही मिलने के कारण ऑनलाइन प्लेटफार्म पर शिकायत कर रहे है. Ringing Bells कम्पनी के प्रेसीडेंट अशोक चड्ढा ने यह बताया है कि सभी यूजर्स को उनके स्मार्टफोन की डिलिवरी मिल रही है. जो मैसेज वायरल हो रहा है वो कुछ हद तक सही है.

Related News