अब ट्रेन में मिलेगी वाई फाई फेसिलिटी

नई दिल्ली : दिल्ली में मेट्रो में सफर करने वालों को अभी तक इंटरनेट की कनेक्टिविटी न मिलने से मायूस हो जाते होंगे लेकिन अब जल्द ही मैट्रो में इंटरनेट की सुविधा भी मिलने जा रही है। दरअसल मेट्रो रेल में यात्रियों की सुविधा के लिए वाईफाई सुविधा प्रदान की जाएगी।

हालांकि अभी तक दिल्ली मेट्रो के कश्मीरी गेट और राजीव चैक मेट्रो स्टेशन पर वाई-फाई की सुविधा लोगों को मिल रही है। दरअसल अब मेट्रो ट्रेन में लोगों को वाई-फाई की सुविधा दी जाएगी। इतना ही नहीं लोग ट्रेन में यात्रा करते हुए अपनी नज़दीकी लोकेशन भी जान सकेंगे।

इस हेतु विभाग ने टेक्नो सेट और पिंग नेटवर्क के साथ मेमोरेंडम आॅफ अंडरस्टेंडिंग साईन किया गया है। माना जा रहा है कि इस तरह की सुविधा वर्ष के अंत तक यात्रियों को दी जा सकेगी।

Related News