ऑनलाईन मंगवाया था मोबाईल, मिल गई चरण पादुकाऐं

रायपुर: अक्सर ऑनलाईन खरीद में उपभोक्ताओं को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. कई बार होता यह है कि वे कोई और सामान मंगवाते हैं और पैक खोलने पर सामने कुछ और आता है. इस मामले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति ने कंपनी पर मोबाईल कॉल से ठगी करने का आरोप लगाया है. दरअसल धमतरी के बठेना वार्ड निवासी संजय पांडे का कहना था कि 15 मई को उसके पिताजी के मोबाईल फोन पर अनजान नंबर से फोन आया।

इस दौरान कॉल करने वाले ने अपने आप को करोल बाग निवासी कहा. दिल्ली से एक ब्रांडेड मोबाईल कंपनी ने कहा कि मार्केट में 8 से 10 हजार रूपए में मिलने वाले मोबाईल को 3500 रूपए में विशेष ऑफर के तहत झांसा दिया गया।

दरअसल उसने महज साढ़े तीर हजार रूपए में मोबाईल मिलने का ऑफर देखकर पार्सल ले लिया. लेकिन जब उसके पास पार्सल पहुंचा तो उसमें मोबाईल नहीं था. मोबाईल के स्थान पर उसे चरण पादुका ही मिली. इस मामले में युवक ने उपभोक्ता फोरम में शिकायत की।

Related News