'अपना स्वीट्स' से हुई 85 लाख की धोखाधड़ी, सामने आया हैरान कर देने वाला सच

इंदौर: देश से आए दिन कई तरह के मामले सामने आते रहते है इस बीच मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के मिठाई व्यवसायी के साथ 85 लाख रुपए की धोखाधड़ी का केस सामने आया है। पुलिस के मुताबिक, वही काम करने वाले शख्स ने अपनी ही बीवी के अकाउंट में यह रुपए स्थांतरित कर लिए थे। शिकायत व जांच के पश्चात् पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दायर किया है।

वही अपना स्वीट्स के संचालक विकास की शिकायत पर दुकान में कार्य करने वाले अकाउंटेंट विनीत पर गबन तथा धोखाधड़ी का दोष लगाते हुए संचालक ने कहा कि अप्रैल 2018 से मार्च 2021 के मध्य दुकान के एकाउंट्स में ऑनलाइन एंट्री कर लाखों रुपए की धोखाधड़ी की है। संचालक ने बताया कि विनीत द्वारा उसकी बीवी निकिता के अकाउंट में यह रुपए ट्रांसफर दिए गए।

संचालक को इस धोखाधड़ी की शिकायत उस वक़्त प्राप्त हुई लाकडाउन खुलने के पश्चात् जब विभिन्न पक्षों से रकम लेने संबधी कॉल आए तो संस्थान ने पड़ताल की। तब गड़बड़ी का पता चला। जब विनीत को संस्थान ने बुलाया तो वह बाहर होने की बात बोलता रहा। फरियादी की शिकायत पर छत्रीपुरा थाने में केस दायर हुआ है।

अपने ही बेटे की लाश लेने से परिजनों ने किया मना, वजह जानकर फटी रह जाएंगी आँखे

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- "मोदी भारत को कमजोर कर...."

'कांवड़ यात्रा' पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वतः संज्ञान, सीएम योगी पहले ही दे चुके हैं अनुमति

Related News