अपने ही बैंक को 302 करोड़ का चूना लगाकर विदेश फरार

नई दिल्ली: चंडीगढ़ की एक बैंक में 302 करोड़ की हेराफेरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मामला चंडीगढ़ सेक्टर 7 स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक की ब्रांच का है. जहां फॉरेन एक्सचेंज ब्रांच का असिस्टेंट मैनेजर अपने ही बैंक को 302 करोड़ का चूना लगाकर परिवार सहित विदेश भाग गया. आरोपी की पहचान आशु मेहरा के रुप में हुई है|

मिली जानकारी के अनुसार बैंक की जांच में पता लगा है कि आरोपी असिस्टेंट मैनेजर आशु ने कुल 3,024,099,361.41 रुपए अपने विदेशी खाते में कुल 16 ट्रांजेक्शन के माध्यम से ये रकम विदेशी खातों में जमा कराई. साथ ही आरोपी कई साल से अपने दुबई और बहामास स्थित खातों में रकम भेज रहा था. यह सारे ट्रांजेक्शन 04 फरवरी 2015 से 10 फरवरी 2016 के बीच किए गए| 

बैंक को करोड़ों की चपत लगाने के बाद आरोपी ने लगभग 3 महीने पहले अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया था और वो पत्नी और बच्चों सहित फरार हो गया था. जब इस मामले में बैंक के संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों से बात करने की कोशिश की तो किसी ने भी किसी प्रकार की जानकारी देने से इंकार कर दिया|

Related News