नीस शहर का ही रहने वाला है,फ्रांस में हुए आतंकी हमले का हमलावर

नीस: फ्रांस के नीस शहर में हुए आतंकी हमले में भीड़ के बीच सफेद रंग की ट्रक लेकर घुसने वाले शख्स का नाम पता चल गया है। फ्रांसीसी पुलिस ने यह दावा किया है। खबर है कि यह हमला ट्रयूनीशियाई मूल के 31 वर्षीय फ्रांसीसी नागरिक ने किया है। हमले के बाद ट्रक के भीतर जो कागजात मिले थे, इससे उसकी पुष्टि हुई है।

14 जुलाई को राष्ट्रीय छुट्टी के दौरान हुए हमले के बाद जो कागजात मिले थे, उससे ये जानकारी मिली है। पुलिस ने हमलावर के नाम को अब तक गोपनीय रखा है। लेकिन उनका कहना है कि वो नीस का ही रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि उन्हें पहले से ही उसकी कई आपराधिक व छोटे-मोटे मामलों में उनकी तलाश थी।

पुलिस ने इस ट्रक चालक को तब गोली मारी थी, जब वो समारोह स्थल के भीतर ट्रक को दो किमी तक चला चुका था। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता पियरे-हेनरी ब्रैंडेट ने कहा कि इस हमले में 84 लोग मारे गये और दर्जनों लोग घायल हो गए. इनमें से 18 लोग गंभीर हालत' में हैं।

Related News