फ्रांस के हमलावर आतंकी की तस्वीर जारी

नीस : फ्रांस में हिंसा फैलाने वाले आतंकी की पहचान कर ली गई है। दरअसल हाल ही में उसका चेहरा सरकार ने जारी कर दिया है। आतंकी को लेकर दावा किया गया है कि आईएसआईएस से उसका संपर्क था। गौरतलब है कि एक कंटेनर से लोगों को कुचलने की साजिश में करीब 84 लोगों की जान चली गई।

इस घटना के बाद फ्रांस में लगभग 3 दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित कर दिया गया है। फ्रांस के नीस में हालात काफी कठिन थे मगर अब स्थिति काफी सामान्य हो रही है। नीस एयरपोर्ट से आतंकी हमले के बाद लगाया गया अलर्ट भी हटा दिया गया। प्रत्योक गतिविधि पर भी ध्यान दिया जा रहा है। प्रत्येक गतिविधियों पर नज़र रखी जा रही है। जिसमें से विभिन्न हालात गंभीर भी हैं।

गौरतलब है कि फ्रांस में हुए हमले में दो अमेरिकी और एक यूक्रेनी नागरिक मारे गए हैं। हमले के बाद पुलिस ने संदिग्ध की पूर्व पत्नी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। जांच अधिकारी यह पता करने का प्रयास कर रहे हैं कि इस हमले को अंजाम देने वाले 31 वर्षीय संदिग्ध मोहम्मद लाहोएज-बुलेल का क्या मकसद था।

Related News