JNU विवाद से जुड़े चार वीडियो की सच्चाई हुई सिद्ध

नई दिल्ली : जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्दालय में लगाए गए देश विरोधी नारे वाली घटना को तीन महीने बीत गए है और अब जाकर उससे जुड़े चार वीडियो की सत्यता पर मुहर लगी है। इन वीडियो की प्रमाणिकता का दावा गांधीनगर की फॉरेंसिक लैब ने की है।

इसे दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को सौंपा जा चुका है। सूत्रों का कहना है कि यह वीडियो क्लिप सुरक्षा कर्मियों और जेएनयू के छात्रों से मिली थी, इन्हें मोबाइल फोन से रिकॉर्ड किया गया था। इस वीडियो में दिख रहे लोगों को पुलिस पूछताछ के लिए बुला सकती है, क्यों कि अब उनकी पहचान साबित हो चुकी है।

9 फरवरी को हुई इस घटना से जुड़े वीडियो को इससे पहले दिल्ली सरकार द्वारा हैदराबाद के ट्रुथ लैब में भेजे गए सात वीडियो क्लिप में से तीन के साथ छेड़छाड़ की बात सामने आई थी।

Related News