पांच में से चार राज्यों में हारी कांग्रेस, राहुल गांधी के बचाव में आये पार्टी नेता

तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल सहित आज पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किये गए. जिसमे कांग्रेस को 4 राज्यों में करारी हार का सामना करना पड़ा है. हार के बाद एक बार फिर पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी की आलोचना की जा रही है. जिस पर पार्टी नेताओं द्वारा उनका बचाव किया जा रहा है. 

खुद राहुल गांधी ने ट्वीट कर जीतने वाली पार्टियों को बधाई देते हुए कहा 'वह बेहतर नतीजों के लिए और मेहनत करेंगे'. संभवत राहुल भी पार्टी की इस चुनावी हार को आसानी से नहीं पचा पा रहे है. वही भाजपा ने भी कांग्रेस की तारीफ करते हुए कहा गया है की कांग्रेस हमेशा ऐसे हालातो से वापसी करती है. 

कांग्रेस के मौजूदा वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक ने कहा कि, "हार के कारणों के बारे में तत्काल कुछ भी कहना मुश्किल है. वासनिक तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी के पार्टी प्रभारी हैं."

Related News