आग की भेंट चढ़ा परिवार : चार की मौत

शरीकपुरा : गर्मी शुरू होते ही आग लगने की घटनाएँ सामने आने लगी है. ऐसी ही घटना म.प्र. के धार जिले के मनावर तहसील के गाँव शरीकपुरा में शुक्रवार की रात एक घर में लगी आग में चार लोगों की मौत हो गई और एक महिला बुरी तरह झुलस गई. शरीकपुरा निवासी शेर सिंह के घर में शुक्रवार की रात को अचानक आग लग गई जिसमें शेरसिंह, उसकी बेटी कुसुम और घर में आए दो मेहमान चांदनी और राज की मौत हो गई.

इस आग में शेरसिंह की पत्नी राजकुंवर बाई बुरी तरह घायल हो गई. बाकानेर में प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए मनावर रेफर किया गया. आग लगने के कारणों का अभी पता नही चला है.

गाँव वाले आग लगने की वजह जानने की कोशिश कर रहे हैं. सूचना मिलने पर मनावर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की गम्भीरता से जांच की जा रही है.

Related News