पूर्व NSA कॉन्ट्रैक्टर स्नोडेन आए ट्विटर पर, 1 घंटे के अंदर ही 2 लाख से अधिक फॉलोवर

अमेरिका : अमेरिकी खुफिया एजेंसी नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी के पूर्व कॉन्ट्रैक्टर और व्हिसिलब्लोअर एडवर्ड स्नोडेन ने ट्विटर पर अपना अकाउंट बनाया है. बता दें कि स्नोडेन ने अमेरिकी सरकार द्वारा अपने ही नागरिकों की जासूसी किए जाने का मामला सामने लाया गया था. इसके बाद से स्नोडेन अमेरिका से बाहर हैं. उनके ट्विटर अकाउंट बनाने के 1 घंटे के भीतर ही लगभग 2 लाख लोगों ने उन्हें फॉलो किया और अभी तक उनके फॉलोअर का आंकड़ा 8.50 लाख पार कर चुका है और यह आकड़ा NSA के ट्विटर हैंडल को फॉलो करने वालों से ज्यादा है, जबकि स्नोडेन ने सिर्फ NSA के ट्विटर अकाउंट को ही फॉलो किया है.

उन्होंने ट्विटर पर आते ही ‘Can you hear me now पहला ट्वीट कि‍या. इसे हजारों लोगों ने रिट्वीट किया व उन्हें ट्विटर पर आने की बधाई दी. स्नोडेन ने अपने ट्विटर एकाउंट पर लिखा कि ‘पहले मैं अमेरिकी सरकार के लिए काम करता था पर अब लोगों के लिए करता हूं.'

Related News