नहीं रहे उत्तरप्रदेश के पूर्व राज्यपाल बीएल जोशी

जयपुर :  यूपी के पूर्व राज्यपाल बीएल जोशी का शुक्रवार को दिल्ली में निधन हो गया. राजस्थान में जन्में जोशी ने अपने करियर की शुरुआत बतौर राजस्थान पुलिस में साल 1957 में की. फिर बाद में वे पुलिस सेवा में अधिकारी भी रहे. साल 1991 में पुलिस की नौकरी छोड़ दी. राजस्थान के नागौर जिले के छोटी खाटू में 27 मार्च 1936 को पैदा हुए, बनवारी लाल जोशी प्रदेश ही नहीं बल्कि देशभर में अपनी राजनीतिक सोच और समझ के लिए भी जाने जाते थे.

उनके निधन के बाद राजनीतिक जगत से लेकर आम लोगों में भी शोक का माहौल देखने को मिल रहा है. गौरतलब है कि बीएल जोशी भारतीय राजनीति के जाने-माने चेहरे में से एक रहे. वे भारत के कई राज्यों के उपराज्यपाल और राज्यपाल रह चुके थे. बीएल जोशी ने अपनी स्नातक की पढ़ाई कोलकाता के स्कॉटिश चर्च कालेज से की. उसके बाद विधि महाविद्यालय, कोलकाता से विधि में स्नातक किया.

बीएल जोशी का राज्यपाल के तौर पर कार्यकाल-

उत्तर प्रदेश 2009 से 24 जून 2014 तक. 2004 से 2007 तक दिल्ली के लेफ्टिनेंट-गवर्नर. 2007 में मेघालय के राज्यपाल रहे. उत्तराखंड में बतौर राज्यपाल अक्टूबर 2007 से जुलाई 2009 के बीच रहे.

प्रकाश जावड़ेकर पार्लियामेंट में लेकर आये अनोखा हैंडसेट

हिमाचल की कमान किसके हाथ में ?

दिसंबर 2018 तक पटरी पर दौड़ेगी स्वदेशी ट्रेन

नशे में महिला ने अपनी मां और भाई को मारी गोली

 

Related News