जंगल बचाने के लिए आगे आए चंबल के डाकू

जयपुर : चंबल के डाकू अपने काले कारनामे के कारण ही बदनाम है, लेकिन इस बार वो एक परोपकारी काज के लिए सामने आए है। राजधानी जयपुर में 25 से ज्यादा छोटे-बड़े डाकुओं का जमावड़ा लगा है। इस बार इन सबने पर्यावरण बचाने के लिए एक-दूसरे से हाथ मिलाया है।

रविवार को आयोजित कार्यक्रम में उन्होने कहा कि यदि सरकार मदद करे, तो हम जंगल बचा सकते है। इस कार्यक्रम का आयोजन कल्पतरु संस्थान ने किया था। इस दौरान यहां सीमा परिहार, रेणु यादव, गब्बर सिंह सहित कई पूर्व दस्यु मौजूद थे।

उनका कहना था कि जब तक वो इन बीहड़ों में रहे,इन्होने जंगल को बचाए रखा और वो अब भी इस काम को कपने में सक्षम है। सीमा परिहार का कहना है कि जो काम सरकार के नुमाइंद नहीं कर सकते, वो काम हम करके दिखाएंगे। संस्था के संयोजक विष्णु लांबा ने बताया कि संस्था पूर्व दस्युओं के साथ बीहड़ बसाया अब बीहड़ बचाएंगे कार्यक्रम शुरू कर रही है। इसके तहत पहला कार्यक्रम यहां किया गया।

Related News