अगस्ता वेस्टलैंड मामले के आरोपी जसपाल सिंह गुजराल को मिली जमानत

कांग्रेस के समय में हुए अगस्ता वेस्टलैंड मामले में वैसे तो कई चर्ची लोगों के नाम सामने आए थे उनमें से एक नाम पूर्व एयर मार्शल जसपाल सिंह गुजराल भी था जिनको इस मामले में आरोपी बनाया गया था. जिन्हें पटियाला कोर्ट ने जमानत दे दी है. 

आपको बता दें कि कांग्रेस के समय में हुए कई बहु चर्ची घोटालों में से एक घोटाल अगस्ता वेस्टलैंड भी है जिसका केश दिल्ली के पटियाला कोर्ट में चल रहा था .जिसकी सीबीआई ने की थी.उस जांच में कई बहु चर्चित लोगों के नाम आए थे. उनमें से एक पूर्व एयर मार्शल जसपाल सिंह गुजरा थे जिन्होंने इस घोटाले में मुख्य भूमिका निभाई थी.ऐसे आरोपी को पटियाला कोर्ट ने जमानत दे दी है.

बताया जा रहा है कि जसपाल सिंह को 2 लाख रुपए के मुचलके पर जमानत दी गई है, उनकी इस जमानत का सीबीआई ने विरोध किया था, लेकिन कोर्ट ने सीबीआई के विरोध को दरकिनार करते हुए उन्हें जमानत दे दी. पटियाला कोर्ट ने सीबीआई को निर्देश दिया है कि वह इस मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट ई-कॉपी के जरिए दाखिल करे. कोर्ट इस मामले में अगली सुनवाई 30 मई 2018 को करेगी.

भाजपा संसदीय दल की बैठक में बिगड़ी मंत्री की तबियत

'टाइगर जिंदा है' को राज ठाकरे की धमकी

राजस्थान में बीजेपी को बड़ा झटका

 

Related News