वायु सेना के पूर्व उप प्रमुख से सीबीआई ने की पूछताछ

नई दिल्ली: 3600 करोड़ के वीवीआईपी हेलिकाप्टर सौदे में हुई कथी अनियमितताओं के सम्बन्ध में सीबीआई ने वायु सेना के पूर्व उप प्रमुख जेएस गुजराल से पूछताछ की|

एयर मार्शल (रिटायर) गुजराल आज सुबह सीबीआई में जांच दल के सामने हाजिर हुए. गुजराल को इसलिए तलब किया गया, क्योंकि वे 2005 की उस बैठक में शामिल थे इसमें हेलिकाप्टर के चालन और उड़ान सम्बन्धी मापदंडों में बदलाव का फैसला लिया गया था|

जांच एजेंसी ने सोमवार को पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी को भी बुलाया है. 201३ में भी उनसे पूछताछ की गई थी, लेकिन इतालवी अदालत के 7 अप्रैल के फैसले के बाद फिर पूछताछ करना जरूरी हो गया है. एजेंसी ने वायुसेना प्रमुख त्यागी के साथ 13 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था. गुजराल के गवाह का दर्जा बने रहने पर अभी संदेह बना हुआ है, क्योंकि एजेंसी ने उन पर कोई आरोप नही लगाया है|

Related News