अंडर-17 फीफा वर्ल्ड कप की तैयारियों का निरक्षण करने भारत आ रही विदेशी टीम

नई दिल्ली : भारत में आयोजित होने वाले अंडर-17 फीफा वर्ल्ड कप की तैयारियों का निरिक्षण करने के लिए 13 मेम्बर्स की टीम भारत आ रही है. यह टीम फुटबॉल वर्ल्ड का संचालन करने वाले मेम्बर्स की होगी. फुटबॉल की इस विराट प्रतिस्पर्धा का आयोजन देश में होना गौरव की बात है. ऐसा पहली बार हो रहा है जब भारत अंतराष्ट्रीय फुटबॉल वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है.

इस निरिक्षण टीम में इवेंट मैनेजर और इस विश्व कप के प्रोजेक्ट लीडर मारियन मेयर-लवोरफेल्डर और ट्रेसी लू करेंगे. जानकारी के मुताबिक यह टीम निरिक्षण के दौरान 19 से 25 अक्टूबर यही रुकेगी. बता दे कि फीफा वर्ल्ड कप के यह आयोजन छह स्टेडियमों में किया जाएगा. जिसे देखते हुए यह टीम सभी स्टेडियम में जाकर तैयारियों का जायजा लेगी.

यह टूर्नामेंट सितंबर से अक्टूबर तक चलेगा. इसमें देश और दुनिया की कई दिग्गज टीम हिस्सा लेगी. टूर्नामेंट मैच से पहले अभ्यास वेन्यू पर भी जांच की जाएगी.

Related News