विदेश मंत्रालय ने 'एयरलिफ्ट' को बताया अच्छी फिल्म

विदेश मंत्रालय ने अक्षय कुमार की फिल्म 'एयरलिफ्ट' के बारे में टिप्पणी की है. इस फिल्म को कुवैत से भारतीयों को सुरक्षित बाहर निकालने पर बनाया गया है. विदेश मंत्रालय ने ये कहा है कि जो फिल्मे वास्तविक जीवन पर आधारित है वे कलात्मक आजादी का रूप ले लेती है. 1990 में इराक और कुवैत से भारतीयों को निकालने के लिए विदेश मंत्रालय ने भी बहुत बड़ी भूमिका निभाई थी.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बताया है कि आधिकारिक रूप से एक प्रतिनिधिमंडल बगदाद और कुवैत भेजा गया था. जिन भारतीयों को कुवैत से तुर्की और सीरिया होते हुए सही सलामत निकला गया था तब विकास स्वरूप भी उन भारतीयों के साथ लाइन के सामने थे.

विकास स्वरूप ने कहा है कि इस फिल्म के जरिये सभी वास्तविक घटनाओं के बारे में जानते है. भारतीयों के हित के लिए विदेश मंत्रालय हमेशा आगे रहा है.

Related News