रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा देश का विदेशी मुद्रा भंडार

मुंबई : हाल ही में देश के विदेशी मुद्रा भंडार को लेकर आंकड़े सामने आए है. इस दौरान यह देखने को मिला है कि 1 अप्रैल 2016 को समाप्त सप्ताह के दौरान भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 4.2 अरब डॉलर की बड़ी मजबूती के साथ 359.75 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुँचने में कामयाब हुआ है.

गौरतलब है कि इसे एक बड़ी तेजी के साथ देखा जा रहा है. इस मामले में रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया का यह बयान सामने आया है कि विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां बढ़ने से विदेशी मुद्रा भंडार में मजबूती का रुख नजर आया है.

एक विज्ञप्ति जरी करते हुए रिजर्व बैंक ने कहा है कि कुल भंडार का प्रमुख हिस्सा विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां समीक्षाधीन सप्ताह में 3.53 अरब डॉलर बढ़कर 335.68 अरब डॉलर पर पहुंच गया है.

Related News