फिर कम हुआ देश का विदेशी मुद्रा भंडार

नई दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया है कि देश का विदेशी मुद्रा भंडार बीते सप्ताह में जहाँ रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गया था तो वहीँ 10 जून को समाप्त सप्ताह के दौरान यह 23.1 करोड़ डॉलर की कमजोरी के साथ 363.23 अरब डॉलर के स्तर पर पहुँच गया है. जबकि साथ ही यह भी बता दे कि इससे पिछले सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार को 3.27 अरब डॉलर की मजबूती के साथ 363.46 अरब डॉलर के स्तर पर देखा गया था.

बताया जा रहा है कि इस अवधि के दौरान कुल विदेशी मुद्रा भंडार के महत्वपूर्ण हिस्से विदेशी मुद्रा आस्तियों में गिरावट नजर आई है, जिस कारण मुद्रा भंडार भी कमजोर हुआ है. बता दे कि इस दौरान विदेशी मुद्रा आस्तियां 24.3 करोड़ डॉलर के नुकसान के साथ 338.97 अरब डॉलर पर पहुँच गई है.

वही स्वर्ण आरक्षित भंडार को 20.33 अरब डॉलर पर अपरिवर्तित देखा गया है. बताया जा रहा है कि अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष में विशेष निकासी अधिकार को 98 लाख डॉलर से मजबूत होकर 1.504 अरब डॉलर पर पहुँचते हुए देखा गया है, जबकि साथ ही यह भी बता दे कि आईएमएफ में देश का मुद्राभंडार 22 लाख डॉलर की मजबूती के साथ 2.421 अरब डॉलर के स्तर पर पहुँच गया है.

Related News