कई देशो ने भारत से मांगी अपने नागरिकों को बचाने में मदद

नई दिल्ली : नेपाल भूकंप में अपने नागरिको को निकलने के लिए स्पेन समेत कई देशों ने भारत से मदद मांगी है। स्पेन के विदेश मंत्री जोश मैनुएल गारसिया मारगाल्लो वाई मारफिल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस संबंध में फोन पर बातचीत की। उन्होंने अपने नागरिकों को आपदाग्रस्त इलाकों से सुरक्षित बाहर निकालने के लिए उनसे मदद के लिए अनुरोध किया।

मोदी ने भूकंप से प्रभावित सभी देशों के नागरिकों की मदद के लिए भारत की प्रतिबद्धता दोहराई। प्रधानमंत्री तथा गारसिया ने रेलवे, स्मार्ट सिटी तथा नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में संभव सहयोग पर भी बातचीत की। मोदी ने मेक इन इंडिया में स्पेन की कंपनियों को हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया।

Related News