विदेश व्यापार में आई बड़ी गिरावट

तिब्बत के  व्यापार में चालू वित्त वर्ष के दौरान घाटा देखने को मिला है. बताया जा रहा है कि तिब्बत का नाथुला सीमा चौकी से नेपाल और भारत के साथ होने वाले विदेश व्यापार में वर्ष 2015 के दौरान 60 फीसदी का घाटा हुआ है और इसके साथ ही यह 86.1 करोड़ डालर पर पहुँच गया है. बताया जा रहा है कि इस घाटे की मुख्य वजह नेपाल का भयंकर भूकम्प रहा है.

इसके साथ ही बाजार से यह बात भी सामने आ रही है कि चीन के स्वायत्त क्षेत्र तिब्बत से निर्यात 71.9 फीसदी की कमजोरी के साथ 3.6 अरब यूआन देखने को मिला है.

जबकी साथ ही यह भी देखें को मिला है कि यहाँ आयात 114.4 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 2.03 अरब यूआन पर पहुँच गया है. बताया जा रहा है कि नाथुला सीमा के जरिए नेपाल और भारत के साथ तिब्बत के विदेश व्यापार में 59.2 फीसदी की कमजोरी के साथ 5.66 अरब यूआन पर पहुँच गई है.

Related News