मोदी सरकार ने दो साल की उपलब्धियां गिनाने के लिए प्रिंट मीडिया पर खर्च किये 35.58 करोड़

केंद्र में मोदी सरकार द्वारा दो साल की उपलब्धियां गिनाने के लिए प्रिंट मीडिया में विज्ञापनों पर 35.58 करोड़ रुपये खर्च किए गए है. यह जानकारी एक आरटीआई एप्लीकेशन में सामने आयी है. राजग सरकार ने 26 मई, 2016 को दो साल का कार्यकाल पूरा किया था.

जानकारी के अनुसार, आरटीआइ कार्यकर्ता अनिल गलगली ने केंद्र द्वारा दो साल पूरे होने के मौके पर देश के प्रमुख समाचार पत्रों में विज्ञापनों पर किए गए खर्च का ब्योरा मांगा था. जिसके बाद विज्ञापन व दृश्य प्रचार निदेशालय (डीएवीपी) की लोक सूचना अधिकारी रूपा बेदी ने 11,236 अखबारों में दिए गए विज्ञापनों का ब्योरा मुहैया कराया. इनमें क्षेत्रीय भाषा के अखबार भी है.

डीएवीपी की सूचना के अनुसार, ट्रांसफार्मिंग इंडिया, विकास की रफ्तार, बढ़ता कारोबार, जन-जन का उद्धार और राजग सरकार टू ईयर्स से संबंधित विज्ञापनों पर धनराशि खर्च की गई.

Related News