काम का पागलपन और बेगम जान के लिए इस तरह विद्या बालन ने लगा दी अपनी जान की बाजी: जानिए कैसे

क्या आप 45 दिन तक जहरीले साँप और बिछी वाली जगह पर रह सकते है. सोचने में ही आपके पसीने छूट जायेंगे. लेकिन विद्या बालन ऐसी ही जगह पर लगभग डेढ़ महीने रही. और सिर्फ आपने काम के लिए पागलपन को लेकर. तो आइये हम आपको विद्या बालन की फिल्म बेगम जान की शूटिंग के ऐसे किस्से सुनाते है जिन्हें जानकर ही आपकी रूह काँप उठेगी. 

एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म के निर्देशक श्रीजीत ने यह उजागर किया की हमने लगभग 45 दिन झारखण्ड की ऐसी जगह पर शूटिंग की है जहां हमें भी पता नहीं होता था की इस जगह पर जहरीला साँप बैठा हुआ है. कई बार हमारे पैरो के पास से ये गुजर जाते थे. और डर के कारण हमारे पसीने छूट जाते थे. लेकिन विद्या इन सब से कभी नहीं डरी. 

इतनी खतरनाक जगह होने के बाबजूद भी विद्या ने बिलकुल निडर होकर अपना काम किया. 2 या 3 बार तो जहरीले साँप विद्या के पास से भी गुजरे और कई बार अनदेखे में उन पर पैर रखते हुए बचे. लेकिन विद्या ने कई बार उन सापो को पकड़ लिया. कई बिच्छू पैर के निचे भी आए. लेकिन विद्या ने हम सभी को मोटिवेट किया और काम जारी रखा. 

‘नागिन-2’ में फेन्स के लिए दुख भरी खबर अब रूद्र की होगी मौत

एक्ट्रेस श्वेता की बेटी ने अपने दोस्त की मौत पर खोया होश

 

 

Related News