जूही की मुहीम, जितने छक्के उतने पौधे

नई दिल्ली: कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की को-ओनर जूही चावला ने अपनी क्रिकेट टीम के माध्यम से पर्यावरण की रक्षा करने की पहल शुरू कर दी है. इस पहल में केकेआर टीम के खिलाड़ियों द्वारा ईडन गार्डन्स स्टेडियम में जितने छक्के लगेंगे. उतने ही पौधे लगाए जाएंगे.

जूही चावला ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि हर दिन पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है. ऐसे में इसे बचाने के लिए इससे अच्छा उपाय नहीं हो सकता है. ईडन पर केकेआर के अलावा जितने भी टीमें छक्के लगाएंगी, उतने ही पौधे लगाए जाएंगे.

वही उसके बाद जूही ने कहा कि भारत में क्रिकेट के क्रेजी फैंस अब यहां ज्यादा से ज्यादा छक्के के लिए अपनी टीमों को चियर केरेंगे. उन्होंने कहा कि बेहतर कल के लिए हमारी टीम 50 से ज्यादा पौधे लगाएगी. ये पौधे कोलकाता के विभिन्न स्पॉट्स पर लगाए जाएंगे.

कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने किया राहुल द्रविड़ पर सवालिया ट्वीट

गिरे हुए इशांत को उठाने पहुंचे मैक्सवेल, नहीं रोक पाए सहवाग अपनी हसी

स्पॉट फिक्सिंग के मामले में बोले वीरेंद्र सहवाग

 

Related News