गणेश चतुर्थी के 10 दिन अपनी राशि अनुसार बप्पा को लगाएं ये भोग, पूरी होगी हर मनोकामना

सनातन धर्म में कोई भी शुभ कार्य शुरु करने से पहले प्रभु श्री गणेश की पूजा का विधान है। पौराणिक मान्यता है कि प्रभु श्री गणेश की पूजा करने से सारी विघ्न-बाधाएं दूर हो जाती हैं। वही इस बार गणेश चतुर्थी भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाई जाएगी। अंग्रेजी महीने के मुताबिक, यह सितंबर माह की 19 तारीख को पड़ रही है। 10 दिन चलने वाले इस पर्व की धूम पूरे भारत में देखने को मिलेगी। इस के चलते भक्त गणपति की निरंतर 10 दिन तक पूरे विधि विधान से पूजा-अर्चना करेंगे। फिर 10 दिनों बाद अनंत चतुर्दशी पर गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन कर उन्हें विदा करेंगे।

अपनी राशि अनुसार लगाएं बप्पा को भोग:- मेष राशिः आप प्रभु श्री गणेश को चना दाल या इमली चावल जैसे व्यंजन का भोग लगा सकते हैं। वृषभ राशिः आप प्रभु श्री गणेश को मीठे चावल की खीर या लड्डू जैसे व्यंजन अर्पित कर सकते हैं मिथुन राशि: आप प्रभु श्री गणेश को फलों का सलाद, ककड़ी का रायता या अंकुरित सलाद जैसे व्यंजन चढ़ा सकते हैं। कर्क राशि: आप प्रभु श्री गणेश को खिचड़ी, दाल जैसे व्यंजन अर्पित कर सकते हैं। सिंह राशि: गणेश चतुर्थी 2023 पर, आप भगवान गणेश को खीर, मीठे चावल आदि का भोग लगा सकते हैं। कन्या राशि: आप प्रभु श्री गणेश को फल, मिठाई, दूध, सौंफ आदि जैसे व्यंजन चढ़ा सकते हैं। तुला राशि: आप प्रभु श्री गणेश को नारियल की मिठाई, मिश्रित सब्जी का भोग आदि जैसे व्यंजन अर्पित कर सकते हैं। वृश्चिक राशि: आप प्रभु श्री गणेश को दही, मिठाई, फल, नारियल का भोग लगा सकते हैं। धनु राशि: आप प्रभु श्री गणेश को चावल, मूंगफली, नारियल, मिठाई आदि का भोग लगा सकते हैं। मकर राशि: आप प्रभु श्री गणेश को पनीर के व्यंजन, जलेबी, मालपुए आदि का भोग लगा सकते हैं। कुंभ राशि: आप प्रभु श्री गणेश को मिठाई, फल, शहद, सौंफ आदि जैसे व्यंजन अर्पित कर सकते हैं। मीन राशि: आप प्रभु श्री गणेश को खोये की मिठाई, मोदक, बूंदी के लड्डू आदि का भोग लगा सकते हैं।

माला जपने, हवन करने और तिलक लगाने के लिए तर्जनी उंगली का क्यों किया जाता है इस्तेमाल

कब है कजरी तीज? यहाँ जानिए शुभ मुहूर्त और पूजाविधि

रक्षाबंधन की थाली में जरूर रखें सभी सामग्री, वरना अधूरी रहेगी पूजा

Related News