भगवान गणेश के इन 14 नामों से मिलती हैं अपार सफलता

गजानंद तो स्वयं ही रिद्धि-सिद्धि के स्वामी हैं तथा गणों के स्वामी होने के कारण उनका एक नाम गणपति भी है. ज्योतिषशास्त्र के अनुसार  यह केतु के देवता है और जो भी संसार के साधन हैं, उनके स्वामी श्री गणेशजी ही हैं. हाथी जैसा सिर होने के कारण उन्हें गजानन भी कहते हैं. 

शिवमानस पूजा में श्री गणेश को प्रणव (ॐ) कहा गया है. इस एकाक्षर ब्रह्म में ऊपर वाला भाग गणेश का मस्तक, नीचे का भाग उदर, चंद्रबिंदु लड्डू और मात्रा सूँड निहित है.वे लंबोदर हैं क्योंकि समस्त चराचर सृष्टि उनके उदर में विचरती है.  बड़े कान अधिक ग्राह्यशक्ति व छोटी-पैनी आँखें सूक्ष्म-तीक्ष्ण दृष्टि की सूचक हैं. उनकी लंबी नाक (सूंड) महाबुद्धित्व का प्रतीक है, तो आज हम आपको बताने वाले हैं जगनंद के वो 14 नाम जिनका नियमित रूप से या बुधवार के दिन स्मरण करने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाएँगी . 

भगवान गणेश के 14 नाम :- 1. विनायक 2. गजानन 3. गणेश 4. लंबोदर 5. एकदंत 6. वक्रतुंड 7. विघ्नराज 8. भालचंद्र 9. गणधिप 10. विकट 11. हेरंब 12. कृष्णपिंगाक्ष  13. आखुरघ 14. गौरीसुत आदि हैं.

जो मनुष्य इन 14 नामों का प्रति दिन जाप कर भगवान गणेश की पूजा करता है.उसके सारे दुख-दर्द दूर होते हैं तथा उसे अपार संपदा की प्राप्ति होती है.

2 मई को मंगल के इस उपाय से पाए सफलता

जानिए शनि की पीड़ा से बचने के उपाय

प्यार को दोबारा पाने के लिए करें ये उपाय

मूलांक के अनुसार यह काम बनाएगा करोड़पति

 

Related News