ISL : अंतिम समय में पुणे ने गोवा को 2-2 से ड्रॉ पर रोका

मार्की प्लेयर आद्रियान मुटू द्वारा आखिरी समय में दागे गए गोल की बदौलत से एफसी पुणे सिटी ने रविवार को इंडियन सुपर लीग (ISL) के दूसरे संस्करण के 33वें मैच में टॉप पर अच्छा प्रदर्शन कर रही टीम एफसी गोवा को 2-2 से ड्रॉ पर रोक दिया।

बता दे की रोमानिया के मुटू ने इंजुरी टाइम में हेडर के जरिए आई गेंद पर हॉफ वॉली शॉट खेलकर गेंद को नेट की तरफ रास्ता दिखा कर अपनी टीम को हरने से बचा लिया। हलाकि इस मैच में दोनों टीमों की अंकतालिका पर कोई फर्क नही पड़ा। बता दे की इस समय गोवा अब 9 मैचों में 15 अंक के साथ टॉप पर है, जबकि पुणे ने भी इतने ही मैच खेले गई और 14 अंक के साथ बेहतर गोल अंतर की वजह से दूसरे स्थान पर बनी हुई है।

रविवार को खेले गए इस मैच में भारतीय स्ट्राइकर यूजेनसन लिंगदोह ने 32वें मिनट में पहला गोल दागा और घरेलू दर्शकों के सामने खेल रही पुणे की झोली में बढ़त डाल दी। अंतिम समय में मुटू ने जोरदार प्रदर्शन दिखाते हुए मैच को बराबरी पर ला खड़ा किया जिससे की टीम हारते हारते बच गई। मुटू के प्रदर्शन से यह मैच आखरी चरणो में जाकर रोमांचक मोड़ पर आ गया था।

Related News