खाद्य सुरक्षा कानून लागू, अब ऑनलाइन मिलेगा राशन

भोपाल : सरकार किं एक नयी योजना के तहत अब राशन बाटने वालों कें द्वारा किये जाने वाले घपले सें निजात मिलेंगी। अभी तक राशन दुकानों में कर्मचारी अपनें हिसाब सें लोगों को राशन बाटते थे जिससे कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता था किसी को राशन ज्यादा मिलता था तथा किसी कम किन्तु इस परेशानी से बचने के लिए सरकार नें एक योजना लागू किं हैं जिसके तहत उपभोक्ताओं को अब ऑनलाइन राशन बांटा जाएगा। 

योजना के तहत सरकार अब हर राशन दुकान में पीओएस मशीनें लगाने वाली हैं जिसमें ये रेकॉर्ड रहेगा की किस दुकान में कितना राशन जा रहा हैं तथा एक मशीन पॉइंट आफ सेल लगाई जाएगी जिसके अंतर्गत ये जानकारी रिकॉर्ड होगीं किं राशन सहीं ग्राहक को मिल रहा हैं या नही ये मशीन ग्राहक के पहचान पत्र का निरीक्षण करेगी तथा ये भी रिकॉर्ड रखेगी की ग्राहक को सहीं राशन मिल रहा हैं या नहीं। 

ये योजना अगलें महीने सें लागू हो जाएगी शुरुआती स्तर में ये योजना भोपाल, इंदौर , उज्जैन तथा नर्मदापुरम में लागू होंगी जिसके लिए 11 हजार मशीनों को इन छेत्रों किं राशन दुकान में भेंजा जा चुका हैं सरकार अभी 22 हजार 409 दुकानों में यें व्यवस्था लागू करेगी तथा जहाँ नेटवर्क की परेशानी होंगी वहा यें व्यवस्था आफ़लाइन लागू होंगी। 

इस योजना सें ग्राहकों कों काफी राहत मिलेंगी तथा यदि राशन वितरण कें समय  कोईं दुकान बंद पायी जाएगी तो तुरंत ही उसकी जांच की जाएंगी। सरकार नें आम जनता कें हित में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया हैं बस इस योजना का हाल भी अन्य सरकारी योजना की तरह न हो जाए जिसे सरकार चालू तो करती हैं किन्तु योजना ज्यादा दिन तक चल नहीं पाती हैं सरकार कों  योजना की कार्य प्रगति पर नजर रखने की भी आवश्यकता हैं।

Related News