AIPMT परीक्षा की तैयारी करने के लिए अपनाएं ये टिप्स

सुप्रीम कोर्ट की ओर से एआईपीएमटी की परीक्षा रद्द हो जाने के स्टूडेंट्स की स्थिति असमंजस बनी हुई है। अब छात्रों को चार हफ्ते के भीतर तैयारी करके अपना लक्ष्य हासिल करना है, जो की उनके लिए एक बड़ा चैलेंजिंग टास्क है। साथ ही अब स्टूडेंट्स के सामने अहम सवाल यह है कि एग्जाम के लिए कैसे तैयारी करें। अधिकतर स्टूडेंट्स का मानना है कि तैयारी के लिहाज से चार हफ्ते काफी कम हैं। स्टूडेंट्स की इसी समस्या को ध्यान में रखकर यहां एआईपीएमटी की तैयारी के लिए कुछ टिप्स बताएं गए हैं-

1. एनसीआरटी को ज्यादा से ज्यादा करें रिवाइज।

2. एनसीआरटी बुक्स को ही स्टडी का मुख्य आधार बनाएं।

3. जिन चैप्टर्स पर कमांड है, उन्हें रिवाइज करें, जिससे आपका कॉन्फिडेंस बूस्ट हो।

4.12 दिनों में 12 मॉक पेपर को क्लीयर करने का करें प्रयास।

5. सब्जेक्ट एक्सपर्ट के सम्पर्क में रहें, उनसे अपनी हर क्वेरी पर चर्चा करें।

6. एआईपीएमटी के मॉक पेपर्स हर तीन दिन में सॉल्व करें।

7. रिवीजन की शुरूआत उन टॉपिक्स से करें, जो पहले से स्ट्रॉन्ग हों। इससे दोबारा स्टडी की रिदम् बनाने में आसानी रहेगी।

8. पेपर के दौरान टाइम मैनेजमेंट का विशेष खयाल रखें।

9. पूरे कोर्स को 21 दिनों के अनुसार बांट लें।

10. टीचर्स से सम्पर्क बनाए रखें। ज्यादा से ज्यादा टॉपिक्स पर डिस्कशन करें।

Related News