चांदी में चमक के साथ सोने में स्थिरता

नई दिल्ली : विदेशी बाजारों में आए दिन उतार और चढाव का माहौल देखने को मिल जाता है और यह भी देखा जाता है कि इसी के साथ मांग भी बढ़ती और घटती रहती है. दिल्ली सर्राफा बाजार के बारे में आज जहाँ सोने में स्थिरता बनी हुई दिखाई दी है वहीँ चांदी में चमक का माहौल देखने को मिला है. जी हाँ, सोने की कीमत 26600 ही बनी हुई है वहीँ चांदी की कीमत 100 रूपये की बढ़ोतरी के साथ 35800 रूपये प्रति किलो देखने को मिली है.

बाजार विश्लेषकों का यह कहना है कि फेडरल रिज़र्व के द्वारा ब्याज दर ना बढ़ाये जाने को लेकर और इसके साथ ही साल के अंत तक इसमें बढ़ोतरी का विकल्प खुला रखने के कारण सोने पर दबाव देखा गया है, और इसी के कारण यह पिछले दो सप्ताह के उच्चतम स्तर से निचे आ गया. लंदन से मिली जानकारी के अनुसार यह भी सामने आया है कि सोना हाजिर 0.11 प्रतिशत की कमी के चलते 1130.8 डॉलर प्रति औंस पर देखा गया है जबकि अमेरिका सोना वायदा 0.94 प्रतिशत की मजबूती के साथ 1127.5 डॉलर प्रति औंस पर देखने को मिला है.

Related News