बॉक्सिंग इतिहास की सबसे बड़ी फाइट के चैम्पियन बने मेयवेदर

लॉस वेगास : अमेरिका के लॉस वेगास के MGM ग्रैंड अरीना में बॉक्सिंग के इतिहास के सबसे बड़े मुकाबले में फ्लॉएड मेयवेदर शताब्दी की सबसे बड़ी फाइट के चैम्पियन बन गए हैं। उन्होंने कांटे की टक्कर में मैनी पकयाऊ को हराया। मेयवेदर के 116 अंक थे और पकयाऊ के 112। शुरुआती दो राउंड्स में मेयवेदर आगे हैं। इसके बाद पकयाऊ ने वापसी करते हुए अगले दो राउंड्स जीते। दोनों के बीच कांटे की टक्कर चल रही है।

अमेरिकी शहर लास वेगास के एमजीएम ग्रैंड अरीना में हो रही इस फाइट पर 20 करोड़ का सट्टा लगा है, और 16500 लोग इस अरीना में फाइट देख सकते हैं। दिलचस्प है कि किसे कितना पैसा मिलना है, यह पहले से तय है। मेयवेदर को मिलने हैं 1142 करोड़ और पकयाऊ को 761 करोड़ रुपए। चाहे हारें या जीतें। वैसे, जीतने वाले को 6.34 करोड़ रुपए की हीरों से जड़ी बेल्ट भी मिलेगी। इस मुकाबले को देखने के लिए एक्टर्स, सिंगर्स और रसूखदारों में होड़ मची है।

Related News