आसाम से बाढ़ से एक की मौत

बोंगाईगांव​ : असम में भारी बारिश के कारण 6 जिलों में बाढ़ आगाई है। इससे एक व्यक्ति की मौत की खबर सामने आई है ,और लगभग 33,000 लोग इससे प्रभावित हुए हैं। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की उप सचिव नंदिता हजारिका ने बाते कि मृतक बोंगाईगांव जिले का था। आगे उन्होने बताया की बारपेटा, सोनितपुर, धेमाजी, कोकराझाड़, बोंगईगांव और लखीमपुर जिले के करीब 108 गांवों में लगभग 33,000 लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं।

बारपेटा जिले में सबसे ज्यादा 12,200 लोग और कोकराझाड़ में लगभग 9,200 लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। हजारिका ने बताया कि प्राधिकरणों ने कोकराझाड़ जिले में 12 राहत शिविर लगाए हैं जिनमें लगभग 9,100 लोग आश्रय लिए हुए हैं।

बाढ़ से 50 घर और लगभग 1,000 हेक्टेयर क्षेत्र में खड़ी फसल नष्ट हो गई है। सोनितपुर में दो तटबंध और बोंगईगांव में एक सड़क और दो पुलों बाढ़ में बह गए है। तथा कामरूप जिले में पुथीमारी नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।

Related News